#Kaithal #Sarpanch #DeputyCmDushyantChautala
कैथल ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इसके बाद सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंच सुबह हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए थे। इसके बाद वह जाट शिक्षण संस्थान में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान व एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे।